वॉट्सऐप ने Vaccines for All स्टिकर पैक पेश किया है.
WhatsApp App विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर ‘Vaccines for All’ नाम का स्टिकर पैक लॉन्च किया है, जिसके ज़रिए लोग एक-दूसरे से जुड़ पाएंगे.
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग में बताया कि इस मुश्किल दौर में लोगों की जान बचाने वाले हेल्थकेयर हीरोज़ के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए भी स्टिकर्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ते में मिल रहा है भारत का पहला 7000mAh बैटरी वाला दमदार सैमसंग फोन, मिलेगी 8GB RAM)
इस महामारी के शुरुआत से ही वॉट्सऐप ने 150 से भी ज़्यादा राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय सरकारों और WHO, UNICEF जैसे संगठनों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि वह 2 अरब से भी ज़्यादा यूज़र्स को COVID-19 के लिए हेल्पलाइन सपोर्ट दे सकें ताकि उन्हें सही जानकारी और रीसोर्स मिले. पिछले साल इन ग्लोबल हेल्पलाइन पर लगभग 3 अरब से भी ज़्यादा मैसेजेस भेजे गए.
WhatsApp can now use deep links to view Sticker Packs. This feature has been recently enabled and it’s available for iOS and Android.
At the moment this sticker pack is not available in the WhatsApp Sticker Store, but you can now import it visiting: https://t.co/RxmJ0banvD https://t.co/eEWxYFnvtZ— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 6, 2021
स्टिकर पैक वैक्सीन फॉर ऑल वॉट्सऐप में 23 अलग-अलग स्टिकर लाता है, जिसे डब्ल्यूएचओ की साझेदारी में बनाया गया है. ये एंड्रॉएड और आईओएस दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और इसका उद्देश्य लोगों को ‘COVID-19 टीके की पेशकश की संभावनाओं के बारे में खुशी, राहत और आशा व्यक्त करना है.’
(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के बेहद सस्ते प्लान! 100 रुपये से कम कीमत में मिलेगा 6GB तक, जानें वैलिडिटी डिटेल)
वॉट्सऐप ने ब्लॉग में कहा कि अभी कई देशों में लोग एक-दूसरे से आमने-सामने कम ही मिल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि WhatsApp के ज़रिए लोग अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ अपने विचार, अनुभव और उम्मीदें बिना किसी रुकावट के शेयर करते रहेंगे.