तमिलनाडु के चेन्नई में एक जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (INCIndia/28 March 2021)
Tamil Nadu Assembly Election: तमिलनाडु के सभी 38 जिलों की 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 2 मई को होगी.
चेन्नई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को भाजपा (BJP) और एआईएडीएमके (AIADMK) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी (Tamil Nadu CM Edappadi K. Palaniswami) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पांव छूते देखते हैं, तो उन्हें बुरा लगता है. राहुल ने कहा, “मैं जब यह देखता हूं कि तमिलनाडु के सीएम को प्रधानमंत्री कंट्रोल कर रहे हैं और वे चुपचाप पीएम के पांव छू रहे हैं, तो मैं इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हूं. अमित शाह (Amit Shah) के सामने तमिलनाडु के सीएम झुकना नहीं चाहते, लेकिन अपने किए भ्रष्टाचार की वजह से वे ऐसा करने के लिए मजबूर हैं.”
गौरतलब है कि तमिलनाडु के सभी 38 जिलों की 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) हैं, जबकि मतों की गिनती 2 मई को होगी.