दाऊद के गुर्गे दानिश चिकना को कोटा से गिरफ्तार किया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai Drug Nexus: दानिश चिकना की कस्टडी मिलने की पुष्टि करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया कि उससे पूछताछ में ड्रग्स से जुड़े कई राज का खुलासा हो सकता है.
दानिश चिकना की कस्टडी मिलने की पुष्टि करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया कि उससे पूछताछ में ड्रग्स से जुड़े कई राज का खुलासा हो सकता है. हमें उसकी कस्टडी मिल गई है और हमने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. आने वाले दिनों में अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.
इससे पहले, एनसीबी की टीम दानिश चिकना को आज राजस्थान से लेकर मुम्बई पहुंची. दानिश को राजस्थान पुलिस ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम तुरंत राजस्थान रवाना हो गई थी और कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे मुम्बई लेकर आई है. दरअसल, अंडरवर्ल्ड ड्रग्स कनेक्शन मामले में दानिश चिकना की तलाश एनसीबी को थी, क्योंकि डोंगरी की ड्रग्स फैक्ट्री में जब 25 मार्च को एनसीबी ने छापा मारा था, तो वह फरार होने में कामयाब रहा था.
एनसीबी दानिश से पूछ सकती है ये सवालएनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दानिश चिकना से कई सवाल पूछे जा सकते हैं. इसमें डोंगरी की ड्रग्स फैक्ट्री कब से चल रही थी, इस फैक्ट्री से कहां-कहां और कितनी ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी, उसके अलावा इस फैक्ट्री में और कितने पार्टनर हैं, वह कब से इस फैक्टरी को संभालता है और किसके कहने पर ड्रग्स की सप्लाई की जाती है जैसे कई सवाल NCB पूछ सकती है.