फेसबुक (Facebook)की स्वामित्व वाली ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) अब बच्चों के लिए एक नया ऐप लॉन्च करेगी. यह खासतौर पर 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होगा. Instagram के दो वर्जन पर काम कर रहे हैं.
बच्चों को मिलेगी इंस्टाग्राम चलाने की मंजूरी
बता दें के Instagram की पॉलिसी 13 साल से कम उम्र के बच्चों को ऐप इस्तेमाल की मंजूरी नहीं देता है. साथ ही बच्चे अपने पैरेंट्स और मैनेजर के सुपरविजन में एक Instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब इस किड्स फोक्स्ड वर्जन पर चल रहा है और इसे काम Instagram के हेड Adam Mosseri देखेंगे. जबकि इसका नेतृत्व Facebook के वाइस प्रेसिडेंट Pavni Diwanji करेंगे, जो पहले Youtube किड्स का नेतृत्व करते थे. यह Google के सब्सिडियरी का चाइल्ड फोकस्ड प्रोडक्ट है.
ये भी पढ़ें- Facebook यूजर्स के लिए बड़ी खबर! आज से बदल रहा है ये नियम, अब फेसबुक चलाने के लिए करना होगा ये कामजानें, क्या है वजह ?
Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म पर बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट मौजूद होने की आरोप है. यही वजह है कि अब किड्स ओरिएंट ऐप लाने पर काम किया जा रहा है.