ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में एक हाथ से छक्का जड़ा (AP)
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में रविवार को एक हाथ से बेहतरीन शॉट लगाया और शानदार छक्का जड़ा. इंग्लैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) भी विकेट के पीछे खड़े होकर इस शॉट को देखते रहे.
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने पारी के 27वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को निशाना बनाया. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर एक हाथ से शानदार छक्का जड़ा. शॉट को देखकर लिविंगस्टोन के पास तो मुस्कुराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन बटलर विकेट के पीछे खड़े होकर उन्हें देखते रहे. इस ओवर की अगली ही गेंद पर पंत ने एक्स्ट्रा कवर दिशा में बेहतरीन चौका जड़ा और अपना निजी स्कोर 42 रन पहुंचा दिया.
इसे भी पढ़ें, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की मिताली की तारीफ, क्रिकेटर बोलीं शुक्रिया
फिर पारी के 31वें ओवर में आदिल राशिद पर पंत ने छक्का लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत अपने वनडे करियर का 18वां मैच खेल रहे हैं और उन्होंने तीसरा अर्धशतक लगाया. इस पर डगआउट में खड़े होकर खिलाड़ियों ने उनके लिए तालियां बजाईं. हार्दिक पंड्या ने भी उन्हें बधाई दी जो उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे.यहां क्लिक कर देखें, ऋषभ पंत का स्पेशल शॉट
23 साल के पंत ने इस मैच में 62 गेंदों पर 78 रन बनाए, उनकी पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. पंत को सैम कुरेन ने पारी के 36वें ओवर की अंतिम गेंद पर शिकार बनाया और विकेट के पीछे बटलर ने उन्हें लपक लिया. वह भारत के 5वें विकेट के तौर पर 256 के स्कोर पर आउट हुए. पंत का यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ 99 रनों की साझेदारी भी की.