यही वजह है कि ईस्टर संडे को ईसाई लोग जश्न के रूप में मनाते हैं और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं. कोरोना की वजह से भले ही आप अपने दोस्तों से मिल न पाएं लेकिन फेसबुक, व्हाट्सएप, SMS के जरिए उन्हें प्रभु यीशु के जन्म की बधाइयां तो दे ही सकते हैं. ईस्टर संडे पर आप अपने दोस्तों को ये हैप्पी ईस्टर संडे 2021(Happy Easter Sunday 2021) मैसेज भेजकर उन्हें एकदम अलग अंदाज में बधाइयां दे सकते हैं…
Also Read: April 2021 Shubh Muhurat:शादी, मुंडन औरअन्नप्राशन के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त
– ईस्टर शुरू होता है फन से, खुशियों सेईस्टर शुरू होता है आशीर्वाद से
ईस्टर शुरू होता है ताजगी से
Happy Easter Sunday 2021
– सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं.
जिन्दगी में फायदे हैं तो हानियां भी बहुत हैं.
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए. उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.
हैप्पी ईस्टर संडे 2021
– ईस्टर के दिन आप पर प्रभु यीशु की कृपा बरसे और आपके जीवन में सफलता,
खुशियां और समृद्धि आए.
Happy Easter Sunday 2021
– हे यीशु आ गए तुम वापिस पास हमारे
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे.
हैप्पी ईस्टर संडे 2021
– ईस्टर को दोबारा लौटकर आसमान से आया जीसस,
खुशियों की सौगात लाया जीसस,
देख कर तुझे ओ दया की मूरत,
दिल को आया सुकून बेशुमार जीसस.
Happy Easter Sunday 2021
– कैसे कह दूं कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया,
मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई.
हैप्पी ईस्टर संडे 2021