गाजियाबाद नगर निगम अगले महीने से सड़कों पर 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही हैं. (फाइल फोटो)
Electric Bus Service: गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) अगले महीने यानि अप्रैल महीने से 50 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) चलाने जा रही है. इसके साथ-साथ नेहरू नगर में बन रहे ऑडिटोरियम और सिहानी में गार्बेज फैक्टरी भी शुरू होगा.
इलेक्ट्रिक बसें इतने रुट्स पर चलेंगी
बता दें कि गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के लिए फिलहाल 10 रूट्स तय किए जा चुके हैं. अधिकारियों का दावा है कि इलेक्ट्रिक बसें चलने से गाजियाबाद में प्रदूषण में काफी कमी आएगी. इलेक्ट्रिक बसों में कई तरह के सुविधाएं दी गई हैं. खासकर महिलाओं के लिए पैनिक बटन लगाए गए हैं. महिलाएं जरूरी पड़ने पर इस बटन का प्रयोग कर सकते हैं.

गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के लिए फिलहाल 10 रूट्स तय किए जा चुके हैं. (File Photo)
अप्रैल महीने में गाजियाबाद को तीन सौगातें मिलेंगी
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, अप्रैल महीने में गाजियाबाद को तीन सौगातें मिलेंगी. नेहरू नगर में बन रहे ऑडिटोरियम का काम अंतिम चरण में है. सिहानी में गार्बेज फैक्टरी बन कर तैयार है और इलेक्ट्रिक बसों के लिए डिपो का काम भी अंतिम चरण में है. तीनों योजनाओं का उद्घाटन एक साथ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Good News: रद्द किए गए राशन कार्ड फिर होंगे बहाल! सुप्रीम कोर्ट के बाद अब राज्यसभा में भी उठी मांग
नगर आयुक्त का क्या कहना है
गाजियाबाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पिछले दिनों ही तीनों जगहों पर जा कर अधिकारियों को काम में तेजी लाने को कहा था, जिससे लोगों को जल्द से जल्द ये सुविधाएं मिलने लगे. नगर निगम के आय़ुक्त तीनों योजनाओं को अप्रैल महीने में ही शुरू होने के आश्वस्त हैं.