एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (फोटो क्रेडिट- axisbank.com)
एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Credit Card) के जरिए फ्रीचार्ज ऐप या वेबसाइट पर किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है.
एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Credit Card) के जरिए फ्रीचार्ज ऐप या वेबसाइट पर किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. ये कैशबैक फ्रीचार्ज पर चल रहे ऑफर के अलावा मिलता है. हालांकि कैशबैक पर 500 रुपये की कैपिंग है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में 500 रुपये तक का कैशबैक ही हासिल कर सकते हैं. बैंक के मुताबिक, एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड के ग्राहक को हर साल कुल 6 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Freecharge में जुड़ा नया फीचर, क्रेडिट कार्ड से भी दे सकते हैं घर का किराया, मिल रहा है 500 रुपये कैशबैक
Axis Bank Freecharge Credit Card के फीचर्स1. फ्रीचार्ज ऐप पर किसी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्च, बिल पेमेंट, बस बुकिंग, डीटीएच रिचार्ज आदि) में खर्च करने पर 5 फीसदी कैशबैक.
2. Ola, Uber, Shuttle पर 2 फीसदी का कैशबैक.
3. अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का कैशबैक.
4. किसी भी वॉलेट लोड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
5. इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फी 250 रुपये है.
6. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फी 250 रुपये है.
7. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.