फेसबुक ने आज से मोबाइल डिवाइस पर लाॅग-इन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन(2FA) को लागू करने का ऐलान किया
अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone)पर फेसबुक चलाते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook) ने एक नया फैसला लिया है. फेसबुक ने आज से मोबाइल डिवाइस पर लाॅग-इन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन(2FA) को लागू करने का ऐलान कर दिया है.
जानें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्या है?
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक सिक्योरिटी फीचर है. यह आपके फेसबुक अकाउंट (Facebook account) को अज्ञात डिवाइस से लॉग इन करने के दौरान हर बार आपके जाने-पहचाने (आपके पासवर्ड) और आपके पास मौजूद किसी चीज की आवश्यकता को सुरक्षित रखने में मदद करता है. आमतौर पर यह आपके मोबाइल फोन या ऑथेंटिकेटर ऐप पर एक SMS कोड भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें- गर्मी आने से पहले घर बैठे 10 हजार लगाकर शुरू करें ये कारोबार, हर सीजन होगी लाखों में कमाईक्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने कहा कि हम अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हैं. यूजर्स को हैकर्स से बचाने के लिए सुरक्षित प्लेटफार्म को सुनिश्चित करते हैं. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ट्विटर ने लोगों को सिक्योरिटी फीचर का उपयोग केवल ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के रूप में करने की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म हर अकाउंट खाते में कई सिक्योरिटी कीज की अनुमति देगा.