NEWS18 इंडिया की टीम ने बंगाल में बम माफिया के फैले नेटवर्क की तफ्तीश की है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है- मुझे पता चला है कि वहां का जिला प्रशासन एक स्पेशल टीम का गठन करके इसकी जांच कर रहा है. हमें यह नहीं पता कि वह आपके स्टिंग के जांच कर रहे हैं लेकिन कर रहे हैं.
दरअसल पिछले कुछ वक्त से पश्चिम बंगाल में बम धमाकों की गूंज सुनाई दे रही है. सवाल उठा कि आखिर बंगाल में ये बम आ कहां से रहे हैं. इस सवाल के जवाब की तलाश में NEWS18 इंडिया की टीम ने बंगाल में बम माफिया के फैले नेटवर्क की तफ्तीश शुरु की. लेकिन इस गैरकानूनी कारोबार के शातिर खिलाड़ियों तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. क्योंकि एक गलती हमारी टीम पर भारी पड़ सकती थी. हमारी खुफिया टीम को जानकारी मिली थी कि पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में धड़ल्ले से बम बनाए जा रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद कोलकाता से कुछ दूर श्यामनगर इलाके में हमारी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की मुलाकात एक ऐसे बम माफिया से हुई जो पिछले काफी वक्त से इस गोरखधंधे से जुड़ा हुआ है.