लोग इसाबेल खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं उनकी खूबसूरती के मुरीद, सलमान खान भी हो गए हैं.
लोग इसाबेल (Isabelle Kaif) की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं उनकी खूबसूरती के मुरीद, सलमान खान (Salman Khan) भी हो गए हैं. सलमान ने सोशल मीडिया पर इसाबेल के गाने को पोस्ट किया है. सलमान ने अपने पोस्ट में लिखा- “अरे वाह इसाबेल, ये गीत बहुत प्यारा है और आप बहुत अच्छी लग रही हैं. ढेर सारी बधाई.”
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 9:29 PM IST
लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं उनकी खूबसूरती के मुरीद, सलमान खान (Salman Khan) भी हो गए हैं. सलमान ने सोशल मीडिया पर इसाबेल के गाने को पोस्ट किया है. सलमान ने अपने पोस्ट में लिखा- “अरे वाह इसाबेल, ये गीत बहुत प्यारा है और आप बहुत अच्छी लग रही हैं. ढेर सारी बधाई.”‘माशाल्लाह’ गाने को सिंगर डीप मनी ने गाया है. इस गाने में इसाबेल का हॉट अंदाज नजर आ रहा है. 21 लाख से अधिक लोग अब तक यूट्यूब पर इस गाने को देख चुके हैं. जब से सलमान खान ने इस गाने को शेयर किया है तब से इसकी और ज्यादा चर्चा होने लगी है.
सलमान खान अपनी अगली फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि कटरीना कैफ की सात बहनें हैं. उनमें से तीन कटरीना से बड़ी हैं वहीं तीन उनसे छोटी हैं. उनका एक बड़ा भाई भी है. इसाबेल कटरीना की छोटी बहन हैं.