झारखंड में कोरोना जांच की दर कम हो गई है.
झारखंड में भी कोरोना जांच की दर कम हो गई है. अब Covid19 की RT पीसीआर जांच के लिए सभी कर के साथ सिर्फ 800 रुपये लगेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कोरोना जांच के संशोधित दरें जारी की जिसके अनुसार निम्नलिखित दर तय किया गया है
कोविड जांच विधि- दर
RT-PCR– ₹800 ( सभी टैक्स के साथ)RAPID ANTIGEN– ₹150 ( सभी टैक्स के साथ)
TRU NAT TEST– ₹1100 ( सभी टैक्स के साथ)
CB NAAT – ₹2200 ( सभी टैक्स के साथ)
IgG Based elisa test- ₹250 ( सभी टैक्स के साथ)
ज्यादा रेट वलूसने पर होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में साफ शब्दों में हिदायत दी गयी है कि निर्धारित दर से अधिक कोई भी पैथलैब लेते पाए गए तो एपिडेमिक डिजीज कंट्रोल रेगुलेशन 2020 के प्रावधान के अनुसार दंडित किया जाएगा.
पहले RT पीसीआर के लिए निर्धारित था 1050 रुपए
झारखंड में मार्च 2020 में जब कोरोना ने दस्तक दी थी तब सरकार ने निजी पैथोलॉजी लैब से कोरोना जांच के लिए ₹4500 की दर निर्धारित की थी जो समय के साथ साथ कम होता गया. वर्तमान में 1050 रूपये लिए जा रहे थे.