(photo credit: instagram/@adityanarayanki_crazyfan)
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने बीते 1 दिसंबर को श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लिए. सालों के रिश्ते के बाद उन्होंने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) को अपनी दुल्हनिया बना ही लिया है. इस जोड़ी की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 10:07 PM IST
इस वीडियो में आदित्य नारायण को बेहद खुश नजर आ रहे हैं और खास बात ये है कि इसमें वह अनोखा ‘लैप डांस’ कर रहे हैं. आदित्य के फैन पेज से यह वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वह बैंड पर बैठकर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सिंगर के एक फैन पेज से शेयर किया गया है. जिसे शेयर करते हुए बेहद मजेदार कैप्शन दिया गया है. वीडियो में आदित्य को बाहें फैलाकर ढोल पर बैठे हुए डांस करते देखा जा सकता है.
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन टैंपल में सात फेरे लिए. घर से नाचते-गाते बारात लेकर निकले आदित्य नारायण अपनी शादी में खासे एक्साइटेड दिखे. श्वेता और आदित्य अपनी शादी में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आए. ‘दूल्हे राजा’ बने आदित्य क्रीम शेरवानी में अपनी दुल्हनिया को ब्याहने पहुंचे तो वहीं श्वेता वाइट और पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.