वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया है (फोटो साभारः Instagram @varundvn)
फिल्म ‘कुली नं 1 (Coolie No 1)’ अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं, आज वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसके ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 1:53 PM IST
इंस्टा पर शेयर की जानकारी
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया, जिसमें वह पांच अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं और उनके साथ सारा अली खान दिखाई दे रही हैं. फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए वरुण ने पोस्ट में लिखा, ‘गांव में मिठाई बंटवा दो… शहर में ढिढोरे पिटवा दो दादा… सबसे कहना अपना राजू आ रहा है. 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे अमेजन प्राइम वीडियो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर मिलते हैं.’
बता दें, वरुण की यह फिल्म गोविंदा की सुपरहिट मूवी ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक है. फिल्म ‘कुली नंबर 1’ पूजा एंटरटेनमेंट की लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी पर आधारित एक पारिवारिक कॉमेडी है और इसे कॉमेडी के किंग डेविड धवन ने निर्देशित किया है. फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव सहित अन्य कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है.