‘दुर्गामती’ तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘भागमती’ का ऑफिशियल रीमेक है.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘दुर्गामती (Durgamati)’ तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘भागमती’ का ऑफिशियल रीमेक है. इसलिए अब सोशल मीडिया पर इन दोनों एक्टर्स की तुलना की जा रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 12:28 PM IST
फिल्म को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे नेटिजेंस
सोशल मीडिया पर आ रहे लोगों के रिएक्शन से पता चलता है कि भूमि पेडनेकर, अनुष्का शेट्टी को टक्कर देने में सफल नहीं हो पाई हैं. लोगों का मानना है कि भूमि ने ‘दुर्गामती’ में उतना दमदार अभिनय नहीं किया है, जो अनुष्का ने फिल्म ‘भागमती’ में किया था. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भूमि पेडनेकर माफ कीजिए आप एक अच्छी अभिनेत्री हो सकती हैं, लेकिन अनुष्का शेट्टी से आपकी तुलना नहीं की जा सकती है. तो आइए, आपको दिखाते हैं यूजर्स अनुष्का और भूमि की तुलना में कैसे-कैसे ट्वीट्स कर रहे हैं.
#Durgamati no where near to #Bhaagamathie #AnushkaShetty performance #Valimai pic.twitter.com/90h2ClVtV3
— thala_sudharshan (@ThalaSudharshan) November 25, 2020
Try ur level best but u cant match her acting skills in #bhagamathie #AnushkaShetty #BhumiPednekar #DurgamatiOnPrime pic.twitter.com/fhHMSvEMqV
— Rohithsaitampara (@Rohithsaitampa1) November 25, 2020
This is what gives goosebumpsThis is what called fiercenessThis is what called stunning performance #AnushkaShetty #Bhaagamathie #Durgamati #comedy_piece #bollywood #remakewood pic.twitter.com/Tn3Y80nXMI
— Tina (@PranuLover237) November 25, 2020
#BhumiPednekarSorry to say this, you may be a good actor but you can’t match the screen presence of our #LadySuperstar #AnushkaShetty . This scene has a seperate fan base. @MsAnushkaShetty was just .Anyways, all the best. pic.twitter.com/ChkpIdIHop
— srikarnakkina (@srikarnakkina1) November 25, 2020
बता दें, पहले इस भूमि की फिल्म का नाम ‘दुर्गावती’ था, लेकिन हाल ही में इसके नाम को बदलकर ‘दुर्गामती’ कर दिया गया.अशोक द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी डरावनी है, जो एक निर्दोष सरकारी अधिकारी की कहानी बताती है जिसे शक्तिशाली ताकतों से जुड़ी एक बड़ी साजिश का शिकार बनाया जाता है. हाल ही में अक्षय कुमार ने एक ट्वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.