Poco M2 Pro की फ्लैश सेल चल रही है.
Poco के इस फोन में 5000mAh की बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स भी दिए गए हैं. फोन की खरीद पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 25, 2020, 12:26 PM IST
ऑफर्स की बात करें तो अगर फोन खरीदने के लिए आप Axis बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5% की छूट मिलेगी. वहीं, अगर आप पेमेंट करने के लिए फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड यूज़ करेंगें तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 1,667 रुपये प्रति महीने से हो रही है. आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
Add #POCOM2Pro in your cart today to #FeelTheSurge everyday.Sale at 12 noon on @Flipkart.Know more: https://t.co/oJG2yPgziO pic.twitter.com/hYHORtsmmm
— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) August 25, 2020
पोको M2 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल-HD+ रेजोलूशन (1080×2400 पिक्सल) के साथ आता है. फोन की प्रॉटेक्शन के लिए इसके फ्रंट, रियर और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 दिया गया है. पोको का ये फोन Android 10 पर काम करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. सेल में फोन को तीन कलर वेरिएंट-out of the blue, ब्लैक के दो शेड और ग्रीन-ग्रीनर कलर में खरीदा जा सकता है. कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के कैमरे में प्रो कलर मोड, प्रो विडियो मोड और RAW मोड भी दिया गया है. सेल्फी के लिए M2 Pro में 16 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें नाइट मोड भी मौजूद है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. पोको M2 प्रो को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.