स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोहम्मद अब्बास को शानदार तरीके से रन आउट किया (फाइल फोटो)
स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) से बड़ा कैच छूटने पर जेम्स एंडरसन काफी निराश हो गए थे, मगर उसी गेंद से ब्रॉड ने जो किया, उसे एंडरसन भी समझ नहीं पाए
- News18Hindi
- Last Updated:
August 25, 2020, 10:35 AM IST
पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के स्कोर से 210 रन पीछे है और उसके आठ ही विकेट बाकी है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे. चौथे दिन के आखिर में कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे.
What just happened!? 😱Scorecard/Videos: https://t.co/JVsNai1pz8#ENGvPAK pic.twitter.com/unZF1kEKCI
— England Cricket (@englandcricket) August 23, 2020
वहीं जेम्स एंडरसन (james anderson) भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट से एक कदम दूर हैं. तीसरे टेस्ट मैच में एंडरसन की गेंदों पर इंग्लैंड टीम ने कई कैच छोड़े. उनके साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) ने भी पाकिस्तान की पहली पारी में मोहम्मद अब्बास का कैच छोड़ दिया था, मगर इसके बाद उन्होंने जो किया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह भी पढ़ें:
60 रन पर गिर गए थे 8 विकेट, फिर इस खिलाड़ी ने 62 गेंदों में ही जड़ दिया शतक
अपनी ही टीम के कारण जेम्स एंडरसन का बढ़ा इंतजार, 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने से एक कदम दूर
कैच छोड़ने के बाद रन आउट किया
पाकिस्तान की पहली पारी के 87वें ओवर में एंडरसन की पहली गेंद पर इंग्लैंड के पास अजहर अली को पवेलियन भेजने का मौका था, मगर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका कैच छोड़ दिया. मगर कैच छूटने के तुरंत बाद उन्होंने सीधा थ्रो किया, जिसके बाद अब्बास को एक रन बनाकर ही पवेलियन लौटना पड़ा. उनके इस थ्रो से हर कोई हैरान रह गया. कैच छूटने से एंडरसन निराश थे, उन्हें एक पल के लिए समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ.