नड्डा ने अपनी पार्टी के सदस्यों से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक (DMK) को उचित जवाब देने की अपील की. एम के स्टालिन (MK Stalin) नीत पार्टी पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि द्रमुक हमेशा “राष्ट्रीय भावना (National spirit) के खिलाफ भावनाओं को उकसाती रही है.” नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के जरिए प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि द्रमुक हमेशा “विकास विरोधी” और राष्ट्र के हित के खिलाफ रही है.
नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु विभाजनकारी ताकतों को मजबूती न मिले
उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु में, द्रमुक राष्ट्र के हित में काम नहीं करने वाले लोगों के लिए आश्रय स्थल रही है. आपको यह देखना चाहिए कि हम उन लोगों को करारा जवाब दें जो राष्ट्रहित के खिलाफ काम कर रहे हैं.’’ नड्डा ने कहा कि अन्य लोगों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तमिलनाडु में विभाजनकारी ताकतों को मजबूती नहीं मिले.उन्होंने भगवान मुरुगन की स्तुति में गाए जाने वाले ‘कंडा षष्टि कवचम’ को कथित तौर पर बिगाड़ कर पेश करने वाले यूट्यूब चैनल करुप्पर कूतम का जिक्र करते हुए कहा कि तमिलनाडु के प्रबुद्ध लोगों ने संगठन के खिलाफ आंदोलन किया. नड्डा पर तीखा हमला बोलते हुए स्टालिन ने कहा कि भाजपा सत्ता के “अहंकार” के कारण उनकी पार्टी को “अनावश्यक रूप से चिढ़ा” रही है. उन्होंने कहा कि द्रमुक एक लोकतांत्रिक संगठन है और उसने आपातकाल का भी विरोध किया था.
देश को अघोषित आपातकाल की ओर धकेल दिया गया है- स्टालिन
स्टालिन ने आरोप लगाया, ‘‘आज, देश को अघोषित आपातकाल की ओर धकेल दिया गया है.” उन्होंने कहा, “मानवाधिकार छीने जा रहे हैं. भारत की बहुलता को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. एक भाषा (जाहिर तौर पर हिंदी) को थोपने का प्रयास किया जा रहा है. सामाजिक न्याय के साथ समझौता करने की कोशिश की जा रही है, राजनीतिक नेताओं को नजरबंद (जम्मू-कश्मीर) किया गया है, सामाजिक कार्यकर्ता- विचारकों को कड़े कानूनी कानूनों के तहत हिरासत में लिया गया है.’’
स्टालिन ने एक बयान में कहा कि लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में द्रमुक ऐसे सवाल उठाने के लिए बाध्य है और यह उसका ‘अधिकार’ भी है. इस बीच, भाजपा कार्यकारिणी समिति ने करुप्पर कूतम प्रकरण को लेकर द्रमुक की आलोचना की और आरोप लगाया कि उसके गिरफ्तार सदस्यों में से एक तमिलनाडु की पार्टी से जुड़ा हुआ है और उसने इस संबंध में रिपोर्टों से इनकार नहीं किया है. उसने कहा कि स्टालिन हिंदू त्योहारों के दौरान लोगों को बधाई नहीं देने पर “अडिग” हैं. इसके साथ ही पार्टी ने 2021 के विधानसभा चुनावों में द्रमुक नीत गठबंधन का बहिष्कार करने की लोगों से अपील की
“तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति के लिए यहां के लोगों को नमन करता हूं”
इससे पहले नड्डा ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में राज्य में स्थानीय निकायों और विधानसभा के चुनावों में भाजपा की पर्याप्त हिस्सेदारी होगी. उन्होंने पार्टी के सदस्यों से तमिलनाडु में वोट शेयर बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा, “तमिलनाडु मंदिरों, समृद्ध संस्कृति, स्थापत्य सौंदर्य, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, दिग्गज प्रशासकों और दुनिया भर में मशहूर उद्यमियों से भरा हुआ है. मैं तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति के लिए यहां के लोगों को नमन करता हूं.”
किसी का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा कि तमिलनाडु “लंबे समय से” तमिल भाषा के बारे में बात कर रहा है और उसे यह महसूस करना चाहिए कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य अपनी मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा को प्रोत्साहित करना है.
“नयी शिक्षा नीति के बारे में चर्चा करें”
नड्डा ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप नयी शिक्षा नीति के बारे में चर्चा करें… स्वतंत्र भारत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील शासन के तहत, पहली बार सरकार ने एक शिक्षा नीति पेश की है जो भारत शिक्षा नीति है जिसमें भारत की भावना परिलक्षत होती है. नयी नीति का गहन अध्ययन करें और देखें कि तमिलनाडु के लोगों को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाया गया है.” उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रणाली में परीक्षा व्यक्तिनिष्ठ होती है और छात्र चीजों को याद करते हैं और उन्हें लिखते हैं. लेकिन नयी नीति में, एक वैचारिक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: CWC मीटिंग- राहुल ने सोनिया गांधी के सहयोग के लिए व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया
नड्डा ने कहा कि अमीर और गरीब दोनों को गुणात्मक और सस्ती शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि स्वीकार्यता में भी सुधार हुआ है क्योंकि आठवीं कक्षा तक शिक्षा के माध्यम के लिए स्थानीय भाषाओं का उपयोग किया जाएगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पिछली शिक्षा नीति 1986 में आई थी और उससे पहले 1968 में. पिछली बार नीति में केवल आंकड़ों में बदलाव किया गया था, सामग्री, नीति और भावना के संदर्भ में नहीं. अब, हम कह सकते हैं कि पहली बार भारत की एक स्वतंत्र शिक्षा नीति है.’’