फज के साथ सुशांत (Photo Credit- Sushant Singh Rajput/Twitter Video)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के डॉगी फज (Dog Fudge) का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक्टर की बाइक (Bike) के चक्कर काटते दिखाई दे रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 23, 2020, 12:25 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत अपने डॉगी के बेहद करीब थे, बीते दिनों फज के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं. वहीं आज फज का एक बेहद इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. आज तक की एक रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के डॉगी फज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका डॉगी फज बाइक रंग की एक बाइक के चक्कर काट रहा है. ये सुशांत की बाइक बताई जा रही है और फज इसी बाइक के पास अपने मालिक का इंतजार कर रहा है. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
#Fudge looking for @itsSSR near his bike. The two used to share a ride quite often. #unitedforjustice pic.twitter.com/jMn2VEwsEt
— United For Justice (@sushantf3) August 22, 2020
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि इस बाइक पर सुशांत अपने डॉगी को लेकर राइड करते थे. इस वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया मिल रही हैं. हर किसी ने इसे दिल तोड़ देने वाला इमोशनल वीडियो बताया है. इससे पहले भी सुशांत के डॉगी फज के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले सुशांत सिंह राजपूत की भतीजी मल्लिका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फज का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि- ‘वो आज भी इंतजार कर रहा है, दरवाजे पर कोई आवाज होते ही वो उम्मीद से उधर देखता है’.
“If you remember me, then I don’t care if everyone else forgets.”#mylove #Fudge 💫❤️~ Kafka on the Shore#murakami pic.twitter.com/LZAURReLg7
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) December 14, 2018
वहीं इसके साथ ही सुशांत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया डॉगी फज के साथ एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो फज के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. 2018 में ये वीडियो शेयर कर सुशांत ने लिखा था- ‘अगर तुम मुझे याद रखते हो मुझे फिक्र नहीं कि बाकी सब मुझे भूल जाएं… #mylove #Fudge’.