सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 73 दिन में कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के बाजार में उपलब्ध होने के दावे को झूठा करार दिया है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (CoviShield) के बाजार में आने के समय को लेकर साफ किया है कि अभी इसके तीसरे और आखिरी चरण के ट्रायल (Trial) चल रहे हैं. इसके सफल होने के बाद कंपनी खुद कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की उपलब्धता की आधिकारिक घोषणा कर देगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 23, 2020, 10:35 PM IST
दावा किया गया था, भारत में शुरू हो जाएगा मुफ्त वैक्सीनेशन भी
कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक और शोधकर्ता दिनरात जुटे हैं. इनमें ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की बनाई कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट को करना है. इस वैक्सीन की भारत में बिक्री कोविशील्ड ब्रांड नाम से की जाएगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि 73 दिन के भीतर कोविशील्ड वैक्सीन देश के बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही भारत में लोगों का मुफ्त वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा.
We would like to clarify that the current media claim on COVISHIELD’s availability in 73 days is misleading.Phase-3 trials are still underway. We will officially confirm it’s availability.Read clarification statement here – https://t.co/FvgClzcnHr#SII #COVID19 #LatestNews pic.twitter.com/mQWrqgbzO4
— SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) August 23, 2020
अभी कोविशील्ड के तीसरे और आखिरी दौर के चल रहे हैं ट्रायल
सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से इस मामले में स्पष्ट किया गया है कि अभी कोविशील्ड के क्लीनिकल ट्रायल्स चल रहे हैं. इनमें सफल होने और सभी जरूरी नियामकीय मंजूरियां मिल जाने के बाद ही वैक्सीन का कमर्शियल प्रोडक्शन किया जाएगा. बता दें कि इस समय कोविशील्ड वैक्सीन के तीसरे और आखिरी चरण के ट्रायल्स चल रहे हैं. वैक्सीन के इम्यूनोजेनिक और कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित होने के बाद ही सीरम इंस्टीट्यूट इसकी उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि करेगी. सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि कंपनी इसकी उपलब्ध की खुद घोषण करेगी.
ये भी पढ़ें- Indian Railways ने बेटिकट यात्रियों से वसूले 561 करोड़ रुपये, हर साल बढ़ रही जुर्माने से कमाई
भारत में 225 रुपये में मिलेगी सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अगस्त की शुरुआत में इंटरनेशनल वैक्सीन अलायंस गावी (Gavi) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ नया समझौता किया था. इसके तहत भारत और दूसरे कम व मध्य आय वाले देशों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की अधिकतम 10 करोड़ डोज की मैन्युफैक्चरिंग व डिलिवरी में तेजी लाई जाएगी. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन गावी को 15 करोड़ डॉलर की फंडिंग करेगी, जिसका इस्तेमाल सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन को बनाने में सहयोग देने के लिए होगा. इसी समझौते के बाद घोषणा की गई थी कि भारत में कोरोना वैक्सीन 225 रुपये में उपलब्ध होगी.