Mi 10 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 23, 2020, 11:55 AM IST
इस फोन की हाइलाइट की बात करें तो वह इसका 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके फुल फीचर्स के बारे में…
भारत में Xiaomi Mi 10 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है. दोनों ही वेरिएंट कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में उपलब्ध हैं.
Mi 10 फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. ये फोन डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड पैनल के साथ आता है. ये 5G फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे MIUI 12 अपडेट मिलना शुरू हो गया है. फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है, जो 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है.कैमरे की बात करें तो Mi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. बाकी इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा दो कैमरे 2 मेगापिक्सेल के हैं. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए Mi 10 में 4,780 mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.