धनश्री वर्मा वर्मा स्टाइल का फैशन और स्टाइल देखें (फोटो साभार: instagram/dhanashree9)
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री वर्मा वर्मा (Dhanashree Verma) काफी शोख हैं और उनका ड्रेसिंग सेन्स भी काफी अच्छा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 23, 2020, 12:37 PM IST
धानी सूट में नज़र आईं खूबसूरत:धनाश्री वर्मा ने इस तस्वीर में धानी रंग का सलवार सूट कैरी किया है. इस सूट पर आलओवर कढ़ाई है. इस सूट के साथ धनाश्री वर्मा ने एक्वा कलर और गोल्डन कलर की चूड़ियां पहनी हैं. कानों में उन्होंने गोल्डन कलर की डेंगलर्स इयररिंग कैरी किए हैं और बालों को खुले अंदाज में रखा है. मानसून के मौसम में आप चाहें तो धनाश्री वर्मा का ये लुक कैरी कर सकती हैं. बादलों से भरा नीला आसमान और आपका धानी दुपट्टा मौसम के हिसाब से गज़ब का कॉम्बिनेशन होगा.इसे भी पढ़ें: नोरा फतेही के ये लुक्स बारिश में लगाएंगे आग, बोलेंगे आप- हाए गर्मी
बेज ग्रे कलर का सीक्विन लहंगा:धनाश्री वर्मा ने बेज ग्रे कलर का सीक्विन लहंगा कैरी किया है. लहंगे का ब्लाउज फुल सीक्विन वर्क का है. वहीं लहंगा रफल और फ्रेओच्क स्टाइल में है. लहंगे में भी बहुत लाइट सीक्विन हैं और लहंगे का फैब्रिक शीर है जोकि लहंगे को काफी क्लासी लुक दे रहा है. आप किसी इवनिंग पार्टी या किसी की सगाई में धनाश्री वर्मा का ये लुक कैरी कर सकती हैं.
क्रॉप टॉप, सिगरेट पैंट्स के साथ कैरी किया सीक्विन जैकेट:धनाश्री वर्मा ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर का डीप नेक क्रॉप टॉप कैरी किया है और सिगरेट पैंट पहनी है. इस ड्रेस को उन्होंने कॉपर ब्राउन सीक्विन जैकेट के साथ स्टाइल किया है. हाथों में उन्होंने गोल्डन वाच कैरी की है और कानों में स्टड्स पहने हैं. इसके साथ ही उन्होंने हल्का मेकअप भी किया है.