नेत्रावती नदी में डूब रहे सलीम को रवि ने बचाया. (सांकेतिक तस्वीर)
दक्षिण कन्नड़ में नेत्रावती नदी (Netravathi River) में बहाव तेज होने के बाद भी रवि ने अपनी जान की परवाह नहीं की और सलीम को बचाने के लिए नदी ने कूद पड़ा.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 23, 2020, 12:03 PM IST
बता दें कि दक्षिण कन्नड़ की जनता कॉलोनी में रहने वाला सलीम कल्लेरी नेत्रावती नदी के पास गया था तभी उसका पैर फिसला और वह नदी में गिर पड़ा. नदी में गिरने के बाद उसने कई बार बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका और डूबने लगा. यह देख थोड़ी ही दूर पर खड़े रवि शेट्टी ने नदी के बहाव को देखते हुए भी नेत्रावती नदी में छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें :- Viral: समुद्र में डूब रहीं 2 औरतों को बचाने के लिए पानी में कूदे इस देश के राष्ट्रपति
इसी दौरान वहां मौजूद कुछ और लोगों ने बाढ़ राहत यूनिट को भी इस बात की जानकारी दे दी. राहत यूनिट के इनचार्ज अधिकारी दिनेश बी.ने बताया कि रवि किसी तरह सलीम को लेकर नदी के किनारे पहुंच गया था लेकिन किचड़ ज्यादा होने के कारण वहां से निकल नहीं पा रहा था. बाद में राहत टीम ने रस्सी से दोनों को खींच कर बाहर निकाला.