Nokia C3 भारत में जल्द होगा लॉन्च
Nokia C3 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. इस महीने की शुरुआत में इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था. Nokia C3 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3,040mAh की बैटरी दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होंबे वाला है. इस फोन पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी मिल सकती है. इसमें 5.99-इंच एचडी + (720×1,440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉइड 10 सॉफ्टवेयर शामिल होंगे. नोकिया सी 3 नॉर्डिक ब्लू और गोल्ड सैंड कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकते हैं जिन्हें चीन में उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें : Lava ने सस्ती कीमत में लॉन्च किया दुनिया का पहला Pulse Phone, कुछ ही सेकेंड में बताएगा हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर
कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, 4 जी, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.Nokia C3 की कीमत
फिलहाल Nokia C3 की अभी कोई आधिकारिक लॉन्च डेट और कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी कीमत चीन के समान रेंज के आसपास हो सकती है. चीन में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत CNY 699 (लगभग 7,500 रुपये) है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 128 जीबी तक बढाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : मोबाइल में नहीं है नेटवर्क तो कैसे करें कॉल, जानिए Jio के इस शानदार फीचर्स के बारे में
नोकिया 5.3 को भी इसी महीने लॉन्च किया जाना है. साथ ही एंट्री लेवल फोन नोकिया 1.3 को लेकर भी काफी चर्चा है, लेकिन कंपनी ने इन फोन को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. नोकिया मोबाइल इंडिया ने नए फोन की फोटो ट्वीट की है. साथ ही ‘कमिंग सून’ टैगलाइन के साथ इसकी जल्द लॉन्चिंग की जानकारी दी है. इंटरनैशनल मार्केट में इस फोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत 189 यूरो (करीब 16 हजार रुपये) है. भारत में भी नोकिया 5.3 की कीमत लगभग इतनी ही रहने की उम्मीद है.