कंगना रनौत.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के वकील (Lawyer) द्वारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधने की खबरों पर अब खुद एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 22, 2020, 11:54 AM IST
कंगना रनौत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘SSR का परिवार और उनके वकील मेरे संघर्षों को लेकर बेहद सपोर्टिव रहे हैं’. वहीं उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- ‘मूवी माफिया बिकाऊ मीडिया फिर से वही कर रही है, सुशांत सिंह राजपूत के वकील और परिवार ने मेरे खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला है, लेकिन अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. यहां देखें फैमिली लॉयर ने हर इंटरव्यू में क्या कहा है’. इस ट्वीट के साथ उन्होंने सुशांत के परिवार के वकील का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Movie mafia Bikau media is at it again, Sushant’s lawyer/family never said anything against me, but rumours are being spread, here’s what the family lawyer said almost in every interview of his, beware of vulture media 🙏 https://t.co/qOICd7J2Gh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 22, 2020
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के साथ होने वाले बर्ताव पर कंगना रनौत ने सबसे पहले बात की थी. वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने उन्होंने कहा है कि वो (कंगना) सिर्फ खुद के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं. वो उन लोगों पर हमला कर कटघरे में खड़े करने की कोशिश कर रही हैं, जिनसे इंडस्ट्री में उन्हें निजी तौर पर परेशानी रही है. वो सिर्फ अपने मसलों पर ही सबकुछ कर रही हैं. परिवार की एफआईआर उनके दावों से कोई लेना-देना नहीं है’. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद से इस केस का रुख नेपोटिज्म से हटकर पर्सनल मुद्दों पर गया है. वहीं इस एफआईआर के बाद ईडी और सीबीआई मामले की जांच में जुटी है. कई लोगों से पूछताछ भी जारी है.