दुनियाभर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा दिनों-दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. (फोटो- AP)
Coronavirus Updates: कोरोना के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है.
कोरोना के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है. वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है तथा भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है. अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से अब तक 5521303 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 175350 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील में अब तक 3532330 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 113318 लोगों की मौत हो चुकी है.