विकास सिंह ने साफ किया कि परिवार की एफआईआर कंगना के दावों से कोई लेना-देना नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने इस केस में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयानों को ‘महत्वहीन’ करार दिया.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इस केस में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयानों को ‘महत्वहीन’ करार दिया. हाल ही में विकास सिंह ने पिंकविला से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने वह (कंगना) सिर्फ अपने खुद के एजेंडे को आगे बढ़ाने मेंलगी हुई हैं. वह उन लोगों पर हमला कर कटघरे में खड़े करने की कोशिश कर रही हैं, जिनसे इंडस्ट्री में उन्हें निजी तौर पर परेशानी रही है.वह सिर्फ अपने मसलों पर ही सबकुछ कर रही हैं. परिवार की एफआईआर उनके दावों से कोई लेना-देना नहीं है.’
हालांकि, विकास सिंह ने यह भी कहा कि कंगना ने कुछ प्रासंगिक बिंदु बनाए हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि उद्योग में भाई-भतीजावाद मौजूद है. सुशांत को भी भेदभाव का सामना करना पड़ा होगा. लेकिन यह मामले में जांच का प्राथमिक कोर्स नहीं हो सकता है.
विकास सिंह ने कहा, जबकि मुख्य मामला यह है कि रिया चक्रवर्ती और उनके गैंग ने किस तरह से सुशांत का शोषण किया और खत्म करने की कोशिश की.कंगना ने ट्विटर पर सुशांत के परिवार के वकील का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कंगना की कुछ बातों को समर्थन किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘एसएसआर का परिवार और उनके वकील हमेशा मेरे संघर्ष के समर्थक रहे हैं’.
SSR’s family and their lawyer have always been very supportive of my struggle 🙏 https://t.co/jffCsVOqGl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020
कंगना रनौत ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दावा किया कि सुशांत के मौत के पीछे रिया चक्रवर्ती और उसके गैंग के अलावा मूवी माफियाओं का हाथ था.
ये भी पढ़ें- SSR CASE: सुशांत के शव को देखते ही जोर-जोर से रोने लगी थीं रिया चक्रवर्ती, सीने में हाथ रखा और कहा- ‘सॉरी बाबू’
आपको बता दें कि सुशांत के परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में स्पष्ट रूप में कहा था कि सुशांत की मौत से इंडस्ट्री का कोई लेना-देना है. इसके साथ ही उन्होंने, सैमुअल मिरांडा और मैनेजर श्रुति मोदी और रिया के भाई के खिलाफ आरोप लगाए हैं.