सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह. (फाइल फोटो)
SSR Death Case: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के पिता के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) का मानना है कि जल्द ही इस केस में एक बहुत बड़ा कवर अप सामने आ सकता है.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के पिता के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) का मानना है कि जल्द ही इस केस में एक बहुत बड़ा कवर अप सामने आ सकता है. उन्होंने हाल ही में एक निजी टीवी चैनल से बात की, जिसमें उन्होंने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) पर भी कई सवाल खड़े किए.
वकील विकास सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बातों को जिक्र नहीं किया गया है. एक्टर की मौत का समय, रिपोर्ट में जूस का जिक्र नहीं है, सुशांत के चेहरे पर निशान का रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट विस्तार से क्यों नहीं दी गई. इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस केस में फॉरेंसिक का बहुत अहम रोल है. इस मामले की ठीक से तहकीकात की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती को पढ़ाया पाठ! बताया महिलाओं को क्यों होना पड़ता है ज्यादा पावरफुलउन्होंने साफ किया सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में किसी भी अस्पष्टता का कोई मौका नहीं छोड़ा है और अब मुंबई पुलिस सीबीआई जांच में बाधा डालने के बारे में सोच भी नहीं सकती. विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई इस केस की बड़ी बारीकी के साथ जांच करेगी, जिसमें इस केस का सच सबके सामने आएगा.
विकास ने कहा कि मुंबई पुलिस बहुत सक्षम है, पर इस मामले में फिसल गई है.