(photo credit: instagram/@bhumika_chawla_t)
भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने जब साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा, हर किसी को यही लगा कि यह नई एक्ट्रेस है, लेकिन जब लोगों ने उनकी प्रोफाइल खंगाली तो पता चला कि वह साउथ सिनेमा की बड़ी हीरोइन हैं.
भूमिका चावला ने जब साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा, हर किसी को यही लगा कि यह नई एक्ट्रेस है, लेकिन जब लोगों ने उनकी प्रोफाइल खंगाली तो पता चला कि वह साउथ सिनेमा की बड़ी हीरोइन हैं. भूमिका चावला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, भूमिका के पिता आर्मी ऑफिसर थे. उनकी पढ़ाई दिल्ली में पूरी हुई, जिसके बाद वह मुंबई में बस गईं. उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म ‘युवाकुदु’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उनके साथ तेलुगु अभिनेता सुमंत नजर आए थे.
इसके बाद ‘खुशी’ फिल्म में भूमिका, पवन कल्याण के साथ नजर आईं. जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद वह सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म ‘ओक्कादू’ और जूनियर एनटीआर के साथ ‘सिम्हादरी’ में नजर आईं. तमिल-तेलुगु फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम’ करके पूरे बॉलीवुड में धमाल मचा दिया.
भूमिका ने 21 अक्टूबर 2007 में अपने योग टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमिका और भरत की मुलाकात सलमान खान ने ही करवाई थी. दोनों ‘तेरे नाम’ के दौरान मिले थे. लगभग 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने नासिक के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है. आखिरी बार भूमिका चावला को सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनकी बहन के रोल में नजर आई थीं.