सोनू सूद (Photo Credit- Sonu Sood Instagram)
सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 58 प्रवासियों को नौकरी कहां मिली है, इसका जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दी है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद के हाथ लोगों को लिए बढ़ा रहे हैं. सोनू सूद ने आज एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने 58 प्रवासियों को उनकी नई नौकरी पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने प्रवासी रोजगार के एक ट्वीट को रीट्वीट किया और कहा- ‘खूब महनत से दिल लगा के काम करो मेरे भाईयों’.
खूब महनत से दिल लगा के काम करो मेरे भाइयों। @PravasiRojgar https://t.co/7oGf5Nyryl
— sonu sood (@SonuSood) August 20, 2020
प्रवासी रोजगार के इस ट्वीट में कुछ तस्वीरों के साथ बताया गया है कि प्रवासी रोजगार के माध्यम से 58 प्रवासियों को हिमाचल प्रदेश में मिली इलेक्ट्रीशियन की नौकरी मिली है. #AbIndiaBanegaKamyaab #अबइंडियाबनेगाकामयाब
Job na hona ab koi fikr ki baat nahi. hume call karen ya register karen humari website https://t.co/RnvfwiQb2F par. Aur hum saath denge aapka sahi rojgar pane mein.
Toll free helpline 1800 121 664422Register at https://t.co/RnvfwiQb2F#AbIndiaBanegaKamyaab #Naukari #jobs pic.twitter.com/qBQXlCzQVn— Pravasi Rojgar (@PravasiRojgar) July 23, 2020
सोनू सूद की इस मुहिम का मकसद कोरोना संकट काल में घर बैठे लाखों-करोड़ों प्रवासी मजदूरों को उनकी क्षमता अनुसार रोजगार दिलाना है और एक जरिया बनना है, जिसके जरिये नौकरी देने वाले और नौकरी ढूंढने वाले मिलें. ये भी पढ़ें- SSR CASE: सुशांत के पिता के वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, बोले- रिपोर्ट में कई बातों का जिक्र नहीं
हाल ही में पहली बार सोनू बताया है कि उनके पास हर रोज कितने लोग मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद ने इस बारे में आंकड़े भी शेयर किए हैं. इन आंकड़ों को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बताया था कि कितने लोग उनसे अलग-अलग माध्यम से मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों की मानें तो- ‘1137 ईमेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टाग्राम मैसेज, 6741 ट्विटर मैसेज…आज के हेल्प मैसेज’.
आपको बता दें कि सोनू सूद को अपने नेक कामों के लिए लाखों-करोड़ों दुआएं भी मिलती हैं. यही कारण है कि सोनू आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं.