सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव (सांकेतिक तस्वीर)
सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री (Sikkim Health Minister) ने कहा, ‘मैं सभी सिक्किम वासियों को बताना चाहता हूं कि मुझमें कोविड-19 के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद आज मैंने अपनी जांच कराई. जांच में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.’
एमके शर्मा ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है. बता दें कि सिक्किम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इस हिमालयी राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,336 हो गई.
महानिदेशक सह सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि सभी 46 नए मामले पूर्वी सिक्किम जिले से है. मौजूदा समय में राज्य में 499 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि 834 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. भूटिया ने बताया कि जिलावार मामलों के अनुसार पूर्वी सिक्किम में सबसे ज्यादा 832 मामले, जबकि इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 461 और पश्चिमी सिक्किम में 42 और उत्तरी सिक्किम में एक मामला है.