सनी लियोनी (Photo Credit- sunnyleone/Instagram)
सनी लियोनी (Sunny Leone) बिकिनी (Bikini) अवतार में पूल (Pool) में दोस्त के संग मस्ती करती नजर आईं.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 21, 2020, 12:04 PM IST
सनी लियोनी अपने बोल्डनेस को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहती हैं. वहीं अब एक बार फिर से सनी कुछ ऐसे कारणों से सुखियों में बनी हुई हैं. सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बिकिनी पहने पूल में छलांग लगाती दिख रही हैं. वीडियो में सनी लियोन के साथ उनकी कोई दोस्त भी नजर आ रही है. जिसका जिक्र उन्होंने वीडियो के कैप्शन में किया है. वीडियो में दिख रहा है कि सनी लियोनी अपनी दोस्त के साथ पूल की तरफ पीठ किए हुए खड़ी हैं और पानी में उलटी छलांग लगा रही हैं. यहां देखें सनी लियोनी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो-
काफी मस्ती भरे मूड में हैं. उनका ये क्रेजी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पूल में छलांग लगाने से पहले सनी और उनकी दोस्त Peace (शांति) का साइन दिखा रही हैं. इसी साइन को उन्होंने कैप्शन में एक्सप्लेन किया है. सनी ले लिखा- ‘शांति रखो मेरे भाईयों और बहनों!! लंबी सांस लो ये साल लगभग खत्म ही हो गया है!! और हां ये back flop की वजह से हर्ट हुआ (2020 की ही तरह)’. सनी के इस क्रेजी फन वीडियो को फॉलोवर्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ विदेश में समय बिता रही हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी निजी लाइफ की झलक अकसर शेयर करती दिख जाती हैं.