रोहित शर्मा खेल रत्न हासिल करने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे (फाइल फोटो)
रोहित शर्मा खेल रत्न का सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर बनेंगे. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस सम्मान को पहले हासिल कर चुके हैं.
चौथे क्रिकेटर बनेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा खेल रत्न का सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर बनेंगे. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली इस सम्मान को पहले हासिल कर चुके हैं. सचिन ने 1997-1998, धोनी ने 2007 और कोहली को 2018 में यह सम्मान मिला था.
जानें खेल रत्नों का प्रदर्शन रोहित शर्मा जहां लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं विनेश फोगाट ने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाड में गोल्ड मेडल जीता था. मरियप्पन ने 2016 पैरालिंपिक में टी42 में गोल्ड मेडल जीता था. टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. रानी रामपाल खेल रत्न पाने वाली तीसरी हॉकी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले धनराज पिल्लै और सरदार सिंह को यह सम्मान मिल चुका है.
यह भी पढ़ें:
रिटायरमेंट के ऐलान के बाद भी कम नहीं हुआ धोनी का जोश, अभ्यास के दौरान लगा रहे हैं बड़े-बड़े छक्के
पहले ही मैच में टूट गए थे चार दांत तो लोगों ने दिए थे ताने, वापस आकर बदल दी देश में महिला क्रिकेट की दशा
समारोह पर कोरोना का प्रभाव
कोरोना (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह इस साल पहली बार ऑनलाइन आयोजित हो सकते हैं, जिसमें सभी विजेता अपने-अपने स्थानों से 29 अगस्त को लॉग इन करके अपने नामों की घोषणा होते हुए सुनेंगे. महामारी के कारण जून में मंत्रालय को पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की तिथि को बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा था.