पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार बनाए गए नए चुनाव आयुक्त (फाइल फोटो)
अशोक लवासा (Ashok Lavasa) ने मंगलवार को चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि अब वो एशियाई विकास बैंक (ADB) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 21, 2020, 11:10 PM IST
विधि मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, ‘चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति से राष्ट्रपति खुश हैं. चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति उसी समय से प्रभावी होगी जब अशोक लवासा का इस्तीफा प्रभावी होगा.’ बता दें कि राजीव कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के झारखंड कैडर अधिकारी हैं.
Rajiv Kumar appointed as the Election Commissioner following the resignation of Ashok Lavasa. pic.twitter.com/9dNc0P4Efe
— ANI (@ANI) August 21, 2020
गौरतलब है कि अशोक लवासा (Ashok Lavasa) ने मंगलवार को चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि अब वो एशियाई विकास बैंक (ADB) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार को वित्त सचिव मनोनीत किया था. उन्हें सुभाष चंद्र गर्ग की जगह वित्त सचिव बनाया गया था. गर्ग को स्थानांतरित कर बिजली सचिव बनाया गया था.