भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत है और वह दुनिया के सबसे कम डेथ रेट वाले देशों में शामिल है.
Coronavirus Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 29,05,823 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है.
नई दिल्ली. भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जीतने के काफी करीब पहुंचने वाला है. देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 62,282 लोग ठीक हुए हैं. कोरना से यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना के 21.5 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 62 हजार मरीजों के ठीक होने के बाद भारत में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 74 प्रतिशत हो गया है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 29,05,823 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है.
3 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक कुल तीन करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट हो गए हैं.