जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यवसाय आधार वेरिफिकेशन का विकल्प चुन सकते हैं.
जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration for Business) कराने वाले व्यवसाय आधार प्रमाणीकरण का विकल्प चुन सकते हैं. परिसर के भौतिक निरीक्षण के बिना तीन दिनों के भीतर पंजीकरण की अनुमति दी जाती है.
अधिसूचना में कहा गया, ‘‘यदि कोई व्यक्ति आधार संख्या का प्रमाणीकरण नहीं कराता है या इसका विकल्प नहीं चुनता है, तो ऐसी स्थिति में जीएसटी पंजीयन संबंधित व्यक्ति की उपस्थिति में व्यवसाय स्थल के भौतिक रूप से सत्यापन के बाद ही हो सकेगा.’’
आधार के जरिये वेरिफिकेशन पर 3 दिन में रजिस्ट्रेशन
पीडब्ल्यूसी इंडिया में पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) प्रतीक जैन ने कहा कि जीएसटी के तहत पंजीकरण करने वाला एक करदाता आधार प्रमाणीकरण का विकल्प चुन सकता है, जिसमें परिसर के भौतिक निरीक्षण के बिना तीन दिनों के भीतर पंजीकरण की अनुमति दी जाती है. उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में, समयावधि 21 दिन तक हो सकती है और अधिकारी व्यवसाय के स्थान का भौतिक सत्यापन या आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत समीक्षा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टाटा की IT कंपनी TCS पर लगा चोरी आरोप! कोर्ट ने लगाया 2100 करोड़ का जुर्माना
जैन ने कहा, ‘‘आधार को जीएसटी और पैन (Permanent Account Number) के साथ जोड़ने से सरकार के पास एक केंद्रीकृत डेटा उपलब्ध होगा जो डेटा एनालिटिक्स की सुविधा प्रदान करेगा और कर चोरी रोकने में मदद करेगा.’’
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स में सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा कि आधार संख्या का प्रमाणीकरण जीएसटी पंजीकरण के लिये एक मानक होगा, जिसके अभाव में पंजीकरण व्यवसाय के स्थान के भौतिक सत्यापन के बाद ही किया जायेगा.