क्या है लेटेस्ट डेटा?
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 86 हजार 395 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 53 हजार 866 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 20 लाख 96 हजार 665 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Spike of 69,652 cases and 977 deaths reported in India, in the last 24 hours.The #COVID19 tally in the country rises to 28,36,926 including 6,86,395 active cases, 20,96,665 cured/discharged/migrated & 53,866 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/1RWro1WWpE
— ANI (@ANI) August 20, 2020
24 घंटे में इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत
एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 346 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, पंजाब में 22, मध्य प्रदेश में 18, गुजरात में 17, उत्तराखंड में 14, जम्मू कश्मीर में 11, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा और असम में 10-10, दिल्ली में 9, तेलंगाना और गोवा में 8-8, केरल में 7, पुडुचेरी में 6, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में 3-3 और हिमाचल प्रदेश में 2 मौतें हुईं. सिक्किम, लद्दाख, चंडीगढ़ में एक-एक मरीज की जान चली गई.
यूपी में सबसे ज्यादा टेस्टिंग
कोरोना टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश तमिलनाडु को पछाड़ते हुए देश में नंबर वन हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख सात हजार 768 सैंपल्स की जांच की गई. इसके बाद यूपी में टेस्टिंग का आंकड़ा 40 लाख पार कर गया है. अब तक राज्य में 40,75,174 सैंपल के टेस्ट हुए हैं. 18 अगस्त तक तमिलनाडु में अब तक 38.5 लाख टेस्ट हुए हैं.
लिस्ट में देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक दिन में 346 और मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है.
>>दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,398 नए मामले सामने आए. 9 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 1,320 लोग ठीक हो गए. दिल्ली में अब तक 1,56,139 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 1,40,767 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,235 लोगों की जान चली गई. अभी 11,137 मरीजों का इलाज चल रहा है.
>>बिहार में बुधवार तक 20 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है. इस दौरान 112759 मरीज मिले और 84578 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी 27612 केस एक्टिव है और 568 मरीजों ने दम तोड़ा है. रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के पार पहुंच गया है, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर से करीब दो फीसदी ज्यादा है.
>>यूपी में एक बार फिर एक दिन में पांच हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 5156 मरीज मिले. इससे पहले 11 अगस्त को 5130 मरीज मिले थे. इस तरह अब तक प्रदेश में कुल 168556 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. प्रदेश में अब 49645 एक्टिव कोविड पॉजिटिव मरीज रह गए हैं, जबकि 115227 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कुल 2638 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हैदराबाद में 6 लाख लोगों को संक्रमण की आशंका: अध्ययन
कोरोना से सबसे प्रभावित देश

भारत में अब रोजाना अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 57 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा नए केस आए और 1216 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 48 हजार मामले आए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत अमेरिका-ब्राजील में हो रही है.