साउथ अफ्रीकी ट्रेनिंग कैंप से पहले हुए कोरोना टेस्ट
बता दें साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सुकुकजा में चल रहे टीम कैंप से पहले सभी के कोरोना टेस्ट किये हैं, जिसमें दो खिलाड़ियों को पॉजिटिव पाया गया. सुकुकजा में 18 अगस्त से कैंप लगा हुआ है जो कि 22 अगस्त तक चलेगा. जिन दो खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और वो कैंप में नहीं आ पाए.
बता दें ये कैंप साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए कोरोना वायरस से बचने और खेल के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों के मद्देनजर किया है. जो खिलाड़ी इस कैंप में नहीं जुड़ पाए, उन्हें वर्चुअल माध्यम से इसके बारे में बताया जाएगा. खबरों के मुताबिक पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी और थेयुनिस डी ब्रयून इस कैंप में शामिल नहीं हुए. डुप्लेसी दूसरी बार पिता बने हैं और डी ब्रूयन पारिवारिक कारणों की वजह से इसमें हिस्सा नहीं ले सके.ये खिलाड़ी हैं कैंप में शामिल
एडेन मार्करम, एंडेले फेहलुकवायो, एनरिच नॉर्तजे, ब्यूरॉन हेंड्रिग्स, फोर्टुइन, डैरेन डुपैविलोन, डेविड मिलर, डीन एलगर, ड्वेन प्रीटोरिय, जॉर्ज लिंडे, ग्लेंटन स्टुरमैन, हेनरिच क्लासे, जानेमान मलान, जे-जे स्मट्स, जूनियर डाला, कागिसो रबाडा, कीगन पीटरसन, केशव महाराज, कायल वीरेयेन, लुंगी एन्गिडी, लुथो सिंपाला, पीटर मलान, पीटे वैन बिलजॉन, क्विंटन डीकॉक, रासी वेन डर दुसां, रीजा हेनड्रिक्स, रूडी सेकेंड, सेनुरन मुत्थुसामी, सिसांडा मगाला, तबरेज शम्सी, टेंबा बावुमा, जुबैन हमजा.
हार्दिक को किस करने वाली तस्वीर इंस्टाग्राम ने की डिलीट, नताशा हुई आगबबूला
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को भुला नहीं पा रहे हैं रैना, कहा- सच की होगी जीत
महिला खिलाड़ी भी पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव
बता दें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने महिला क्रिकेट टीम के कैंप से पहले भी ऐसे ही कोरोना टेस्ट कराए थे, जिसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ये कैंप जुलाई में लगा था.