कभी रिक्शा चलाता था ये खिलाड़ी, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बनाया कोच!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) को पीसीबी हाई परफॉर्मेंस सेंटर का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया
[readtext]
आपको बता दें मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) बेहद ही गरीब परिवार में जन्मे थे और उनके पास पक्का मकान तक नहीं था. यूसुफ का घर लाहौर में स्थित झुग्गियों में था और उनके पिता रेलवे स्टेशन में सफाई कर्मचारी थे. घर का खर्चा नहीं चल पाता था तो यूसुफ ने बेहद ही कम उम्र में दर्जी की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया. लेकिन दूसरे बच्चों की तरह यूसुफ को भी क्रिकेट खेलने का शौक था. चूंकि यूसुफ बेहद गरीब थे तो उनके पास बैट खरीदने के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने लकड़ी के फट्टे से अपने लिए बैट तैयार किया हुआ था और वो टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे. यूसुफ जब 16 साल के हुए तो लाहौर के गोल्डन जिमखाना क्लब की नजर उनके टैलेंट पर पड़ी. यहीं से उनका पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में जगह बनाने का कारवां शुरू हुआ. यूसुफ क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अपना घर भी चलाते थे. उन्होंने दर्जी की दुकान पर काम करने के साथ-साथ रिक्शा तक चलाया था. आज देखिये यूसुफ का नाम पाकिस्तान के महानतम क्रिकेटरों में लिया जाता है और अब पीसीबी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी है.
पाकिस्तान को टैलेंटेड बल्लेबाज देंगे यूसुफ!
यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने पीसीबी से बातचीत में कहा, ‘कोचिंग में करियर बनाने की मेरी महत्वकांक्षा एक खुला रहस्य है लेकिन यह सही समय और हमारी भविष्य की क्रिकेट के लिये उचित रोडमैप से जुड़ा था जिसमें मैं प्रभावी तरीके से योगदान दे सकता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह मेरे लिये अपनी दूसरी पारी शुरू करने का सही समय है क्योंकि मैं इसके प्रति आशान्वित हूं. मैं यह अवसर मिलने से खुश हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपने ज्ञान और अनुभव से युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकता हूं.’ यूसुफ के साथ पूर्व विकेटकीपर अतीक उज जमां और तेज गेंदबाज मोहम्मद जाहिद भी इस केंद्र से जुड़ेंगे. अतीक ने एक टेस्ट और तीन वनडे जबकि जाहिद ने पांच टेस्ट और 11 वनडे खेले हैं.
पाकिस्तान को टैलेंटेड बल्लेबाज देंगे यूसुफ!
आगे पढ़ें