प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एनआरए से पारदर्शिता बढ़ेगी (File Photo)
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) स्थापित करने के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) में केंद्र सरकार की नौकरियों (Central Government Jobs) के लिए एक ही टेस्ट की व्यवस्था को मंजूरी दे दी है. इस टेस्ट के लिए इसके लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) स्थापित करने के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि- नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. कॉम एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए, कई टेस्ट की जरूरत खत्म हो जाएगी और समय के साथ साथ संसाधनों की भी बचत होगी. इससे पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा.