सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) और हंदवाड़ा (Handwara) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया.
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की पहचान और संगठन का पता अभी नहीं चल पाया है और अभियान जारी है. इस बीच उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाड़ा (Handwara) क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने कहा, “हंदवाड़ा के गानीपोरा क्रालगुंड क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है.” उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है. बता दें हंदवाड़ा में भी आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई जिसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में शामिल लश्कर के आतंकी को ढेर कर दिया.
#UPDATE Two unidentified terrorists killed in an encounter with security forces in Ganipora Kralgund area of Handwara district. A search is still going on: Jammu and Kashmir Police https://t.co/5B17ti5B1C
— ANI (@ANI) August 19, 2020
ये भी पढ़ें- PAK पीएम इमरान ने कहा- इजराइल को मान्यता देंगे तो हमें कश्मीर छोड़ना होगा सुरक्षाबलों की हत्या में शामिल था लोन
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि इस एनकाउंट में दो आतंकी मारे गए हैं. पहले इन आतंकियों के संगठनों की जानकारी नहीं मिल सकी थी लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि ये आतंकी लश्कर-ए-तयैबा के थे. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार (Jammu & Kashmir IGP Vijay Kumar) ने कहा कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में जो आतंकी मारा गया है वह लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का कमांडर नसीरुद्दीन लोन है. पुलिस के मुताबिक लोन सोपोर में 18 अप्रैल को सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या और हंदवाड़ा में 4 मई को शहीद हुए तीन जवानों की हत्या में शामिल था.