Samsung Galaxy M01 Core (3GB) की कीमत में कटौती हो गई है.
जानें Samsung Galaxy के कौन से फोन को Amazon पर शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है…
Amazon पर लाइव बैनर के मुताबिक, Samsung Galaxy M01 फोन का 3GB RAM और 32GB Storage वेरिएंट 8,399 रुपये में मिलेगा. फोन नई कीमत में कल यानी 18 अगस्त से उपलब्ध होगा. फोन Black, Blue और Red 3 कलर में मिलेगा. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कीमत में कटौती स्थाई है या अस्थाई.
(ये भी पढ़ें- 5 हज़ार से भी कम है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, मिलेगा धांसू कैमरा और दमदार बैटरी)
बता दें कि Samsung Galaxy M01 को भारत में Samsung Galaxy M11 के साथ लॉन्च किया गया था. ये बजट स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.

Samsung M01 Core के ऑफर की जानकारी Amazon से मिली है. (Photo: Amazon.in)
आइए जानें फोन की फुल फीचर्स के बारे में…
इस फोन में 5.71-इंच का HD + (720×1560 Pixels) TFT Infinity-V Display पैनल दिया गया है, जो कि 19.5:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 439 चिपसेट पर काम करता है. डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy M01 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है.
(ये भी पढ़ें- ये 6 चीज़ें देखें बिना कभी ना खरीदें नया स्मार्टफोन, कर सकता है हमेशा परेशान!)
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें F/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और F/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसका अपर्चर F/2.2 है. Samsung Galaxy M01 में 32GB Storage है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. पावर के लिए गैलेक्सी M01 में 4000mAh बैटरी दी गई है.