Realme C12 और Realme C15 आज भारत में लॉन्च होंगे.
लॉन्च से पहले जानें किन फीचर्स के साथ आ सकता है Realme C15 और Realme C12…
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Realme C12 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है, और उससे पहले इंडोनेशिया (Indonesia) में ही कंपनी Realme C15 भी ला चुकी है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में…
Realme C15 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रियलमी C15 में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दी गई है. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.(ये भी पढ़ें- 5 हज़ार से भी कम है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, मिलेगा धांसू कैमरा और दमदार बैटरी)
Get ready to be charged up with Mega Power!
Less than a day for the launch of #realmeC15 & #realmeC12, with Mega Battery and Mega Camera upgrade to the iconic #realme C series. Watch the livestream of the launch tomorrow at 12:30 PM.Head here: https://t.co/A1dMXr5Ep5 pic.twitter.com/aykOQn5MyK— realme (@realmemobiles) August 17, 2020
कैमरे के तौर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर मौजूद है. साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और पावर के लिए इस स्मार्टफोन को 6,000mAh की बैटरी. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10 -15 हज़ार रुपये के बीच हो सकती है.
Realme C12 के फीचर्स
इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. रियलमी ने इस फोन का सिर्फ एक वेरिएंट 3GB रैम + 32 जीबी स्टोरेज दिया है. वहीं इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL के इस बेहद सस्ते प्लान में हर दिन मिलता है 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग भी..)
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर से लैस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10 हजार के आस-पास हो सकती है.