नई दिल्ली. News18 इंडिया आज दोपहर तीन बजे से आपके लिए चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस बेहद खास कार्यक्रम में आप राजनीति और खेल जगत की हस्तियों से रूबरू होंगे. जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट के शीर्ष मंत्री चौपाल का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो वहीं क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल भी इस कार्यक्रम में जुड़कर कई खास बातें साझा करने जा रहे हैं. कोविड-19 महामारी के चलते इस बार ये कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.
News18 इंडिया का चौपाल कार्यक्रम आज दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे संपन्न होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, आप विधायक संजय सिंह और भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी समेत कई सम्मानित हस्तियां शिरकत करने जा रही हैं.