गजराज राव द्वारा शेयर किया गया मीम काफी वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
‘बधाई हो (Badhaai Ho)’ एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) ने अपनी फिल्म को एक वीडियो मीम शेयर किया है. ये वो सीन हैं जिसमें वह अपने बच्चों को पत्नी की प्रेग्नेंसी की न्यूज देते हैं. मीम में गजराव को सैफ, आयुष्मान को इब्राहिम और श्रादुल को तैमूर दिखाया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 18, 2020, 11:56 AM IST
‘बधाई हो (Badhaai Ho)’ एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) ने अपनी फिल्म को एक वीडियो मीम शेयर किया है. ये वो सीन हैं जिसमें वह अपने बच्चों को पत्नी की प्रेग्नेंसी की न्यूज देते हैं. मीम में गजराव को सैफ, आयुष्मान को इब्राहिम और श्रादुल को तैमूर दिखाया गया है. गजराज राव द्वारा शेयर किया गया यह मीम काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना जो शादी के लायक हो गए हैं, जब उन्हें अपनी मां की प्रेग्नेंसी खबर मिलती है तो वह परेशान हो जाते है. उनका रिएक्शन कैसा होता है. वहीं छोटा बेटा भी नए मेहमान के आने के बाद खुद को इनसिक्योर फील करता है. यह मीम बहुत प्यारा और शानदार है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में सैफ ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था, ‘परिवार में एक सदस्य जुड़ने वाला है, हम दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया, प्यार और सपोर्ट’.
ये भी पढ़ें- BB-14: जेनिफर विंगेट ने ठुकराई 3 करोड़ की मोटी रकम! शिविन नारंग को भी मिला ऑफर
आपको बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान ने अ्पना 50वां बर्थडे मनाया है. इस खास मौके पर करीना कपूर ने उनके लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सैफ के 50 साल के हर फेज को दिखाया गया है. वीडियो में सैफ के बचपन से लेकर उनके अब तक के बेस्ट मोमेंट्स दिखे.