पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत- पाकिस्तान सीरीज एशेज सीरीज से भी बड़ी है (फाइल फोटो )
पाकिस्तानी पीएम और पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने अपने दो भारतीय दौरे के अनुभव के बारे में बताया कि कैसे दूसरे दौरे में माहौल अच्छा नहीं था
- News18Hindi
- Last Updated:
August 18, 2020, 12:23 PM IST
दूसरे सीरीज के दौरान सही नहीं था माहौल
इमरान खान ने भारत में दो सीरीज खेली थी. उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार 1979 में भारत का दौरा किया तो उस समय दोनों देश संबंध सुधारने की कोशिश कर रहे थे. स्टेडियम का माहौल भी शानदार था. दर्शक दोनों टीमों का उत्साह बढ़ा रहे थे. वहीं 1987 में भारत का दौरा किया तो तब माहौल अच्छा नहीं था. दोनों देशों के बीच तनाव के चलते दर्शकों का व्यवहार भी ठीक नहीं था. हमें काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Retirement: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने एमएस धोनी को किया सलाम, कही बड़ी बात
Eng vs Pak: ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट मैच, पाकिस्तान की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर फिरा पानी
सबसे अलग होता है माहौल
मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलना बंद कर दिया था. वहीं 2012 के बाद से पूरी तरह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हो गई. इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान सीरीज एशेज सीरीज से भी बड़ी है. उन्होंने कहा कि एशेज सीरीज महत्वपूर्ण है, मगर भारत और पाकिस्तान सीरीज की कोई बराबरी नहीं कर सकता है. जब भी दोनों देशों के बीच सीरीज होती है, उस दौरान एक अलग ही माहौल होता है. इस दौरान तनाव, दबाव और खुशी चरम पर होती है.