एमएस धोनी की जर्सी को उनके संन्यास के साथ ही रिटायर करने की मांग उठ रही है
MS Dhoni Retirement: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी एमएस धोनी को इस तरह की विदाई देने के लिए बीसीसीआई से मांग कर चुके हैं और उनकी इस मांग से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी सहमत भी हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
August 17, 2020, 11:25 AM IST
कार्तिक ने भारतीय टीम में अपना पदार्पण धोनी से तीन महीने पहले 2004 में किया था और मगर धोनी के आने के बाद वह सिर्फ 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 मैच ही खेल पाए. कार्तिक ने लिखा कि जिंदगी की दूसरी पारी के लिए ‘गुड लक’, मुझे पूरा भरोसा है कि आप हमें इसमें भी काफी हैरान करते रहोगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा कि धोनी इसके हकदार हैं.
जर्सी रिटायर करना बेहतरीन विदाईरंगास्वामी ने पीटीआई से कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने तब संन्यास लिया, जब लोग पूछ रहे हैं कि क्यों और क्यों नहीं. खिलाड़ी और कप्तान दोनों के तौर पर उनका योगदान काफी ज्यादा है. इसे देखते हुए जर्सी को भी रिटायर करना उनके लिए बेहतरीन विदाई होगी. वह निश्चित रूप से इसके हकदार हैं. भारतीय क्रिकेट से सिर्फ एक बार ही जर्सी को रिटायर किया गया है जब सचिन तेंदुलकर ने इस खेल को अलविदा कहा था. तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को 2017 में रिटायर कर दिया गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जर्सी रिटायर करने पर कोई आपत्ति नहीं करता और उसने इस मामले में फैसला करने का अधिकार देश के बोर्ड पर ही छोड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें :
MS Dhoni Retirement: रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा-‘जेबकतरे’ से भी तेज चलता था एमएस धोनी का हाथ
रिटायरमेंट को लेकर रैना ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा
नंबर सात की जर्सी को अमर कर दिया
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भी कहा कि धोनी ने सात नंबर की जर्सी को अमर कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने सात नंबर की जर्सी को अमर बनाया, जिनके तेज और शांत दिमाग ने उन्हें ‘कैप्टन कूल’ का टैग दिलाया, उस व्यक्ति ने जिसने दो विश्व कप ट्रॉफियों से करोड़ों भारतीयों के सपनों को पूरा किया, जिसने अपनी अनोखी शैली में क्रिकेट को अलविदा कहा. बधाई हो एम एस धोनी शानदार करियर के लिए.