एमएस धोनी से 2011 में कप्तानी छीनने की हुई थी कोशिश
साल 2011 में चयन समिति ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से कप्तानी छीनने का फैसला कर लिया था.
नई दिल्ली. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2011, टी20 वर्ल्ड कप 2007 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धोनी ने अपने करियर में हर वो उपलब्धि हासिल की है, जिसका सपना दुनिया का हर क्रिकेटर देखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया का ये चैंपियन कप्तान कभी सेलेक्टर्स के एक बड़े फैसले का शिकार होने वाला था. साल 2011 में एमएस धोनी से कप्तानी छिनने वाली थी. ये बड़ा खुलासा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने किया है. श्रीनिवासन ने दावा किया है कि उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए मामले में दखल दिया, जिसके बाद धोनी की कप्तानी बरकरार रह सकी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुश्किल में थे धोनी
अप्रैल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) उस वक्त खतरे में पड़ गए थे जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी अगुवाई में टीम इंडिया 0-4 से टेस्ट सीरीज हार गई थी. इसके बाद उस वक्त की चयन समिति ने धोनी को कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया था. जब श्रीनिवासन को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इस फैसले को रोकने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. एन श्रीनिवासन ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा कि चयन समिति धोनी को हटाना जरूर चाहती थी लेकिन उन्होंने किसी नए कप्तान की तलाश नहीं की थी. श्रीनिवासन ने कहा, ‘साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. एक चयनकर्ता ने धोनी को वनडे कप्तान के तौर पर हटाना चाहा. मुद्दा ये था कि धोनी को वनडे कप्तानी के तौर पर कैसे हटाया जा सकता है जबकि कुछ महीने पहले ही उसने वर्ल्ड कप जीता था. चयनकर्ताओं को ये तक पता नहीं था कि उनकी जगह कौन लेगा. इसके बाद मैंने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है.’ श्रीनिवासन ने कहा, ‘उस दिन मेरी छुट्टी थी और मैं गोल्फ खेल रहा था. बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले का मेरे पास फोन आया कि वो धोनी को बतौर कप्तान चुनने से इनकार कर रहे हैं. इसके बाद मैं सीधे गोल्फ कोर्स से बैठक में पहुंचा और मैंने कहा कि धोनी (MS Dhoni) ही कप्तान होंगे. मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर अपने सभी अधिकारों का इस्तेमाल किया.’ एन श्रीनिवासन का वो फैसला बिलकुल सही साबित हुआ क्योंकि धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती और वो आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुश्किल में थे धोनी
आगे पढ़ें