बारामूला में सेना की नाका पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान घायल(फाइल फोटो)
आतंकियों (Terrorist) ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में हमले (Terrorist Attack) को अंजाम दिया. पुलिस अफसर और सीआरपीएफ (CRPF) के घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 17, 2020, 10:59 AM IST
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सोमवार को बारामुला के क्रेरी इलाके में नाका पार्टी को अपना निशाना बनाया. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. खबर है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद गांव में ही कहीं छुपे हुए हैं.
#UPDATE: One Special Police Officer (SPO) of Jammu and Kashmir Police has lost his life while two CRPF soldiers are injured in the Baramulla attack. https://t.co/oKzlOdW4X3
— ANI (@ANI) August 17, 2020
हमले में घायल पुलिस के अफसर और सीआरपीएफ के दो जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पुलिस के अफसर और सीआरपीएफ के दोनों जवान शहीद हो गए. बता दें कि 12 अगस्त को भी आतंकियों ने बारामूला में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया था. आतंकियों ने उस समय सोपोर के ह्यगाम इलाके में पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया. इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान 15 गढ़वाल रेजिमेंट का बताया जा रहा है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.