एमएस धोनी (MS Dhoni Retirement) ने आर्मी अंदाज में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने एक खास वीडियो भी शेयर किया
MS Dhoni Retirement संन्यास के बाद एमएस धोनी के पहले मैच की तारीख की पुष्टि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी कर चुके हैं.
पूरी दुनिया से धोनी को उनके शानदार करियर के लिए बधाई मिल रही है. मगर साथ ही फैंस को इस बात का भी दुख है कि वो अब माही को नीली जर्सी में नहीं देख पाएंगे. मगर फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि जल्द ही धोनी मैदान पर चौके छक्के जड़ते नजर आएंगे.
इस दिन मैदान पर उतरेंगे धोनी
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, मगर वो आईपीएल खेलेंगे और वो 19 सितंबर को मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं. दरअसल आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में किया जाएगा.
कोरोना वायरस के कारण मार्च में होने वाले आईपीएल (IPL) को स्थगित कर दिया गया था. मार्च में जारी शेड्यूल के अनुसार आईपीएल के इस सीजन का उद्घाटन मैच धोनी की अगुआई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना था और माना जा रहा है कि शेड्यूल को बदला नहीं जाएगा. इस अनुसार पहले मुकाबले में धोनी और रोहित शर्मा की टीमें आमने सामने होगी. रोहित शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.
यह भी पढ़ें:
Sunday Special: महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी इस जिद की खातिर देश में बनाए करोड़ों ‘दुश्मन’
MS Dhoni Retirement: बीसीसीआई ने 16 जनवरी को तय कर दिया था महेंद्र सिंह धोनी का रिटायरमेंट!
रोहित ने कहा- टॉस पर मिलेंगे
रोहित ने धोनी को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावशाली शख्स में से एक, क्रिकेट में और उसके आसपास उनका काफी प्रभाव था. वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनके पास विजन था और टीम बनाने के मास्टर थे. हम उन्हें नीली जर्सी में याद करेंगे, मगर पीली जर्सी में वह हमारे पास हैं. रोहित ने धोनी को टैग करते हुए कहा कि 19 तारीख को टॉस पर मिलेंगे.